पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग:कई संगठन शामिल होंगे,बुधवार को बाजार बंद का आह्वान...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

December 17, 2025

पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग:कई संगठन शामिल होंगे,बुधवार को बाजार बंद का आह्वान...TV Newsकल तक

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्थायी बेंच स्थापित करने की मांग को लेकर बुधवार को बाजार बंद का आह्वान किया गया है। बुलंदशहर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने इस बंद का आह्वान किया है, जिसमें आमजन, अधिवक्ता, व्यापारी और सामाजिक संगठनों से सहयोग की अपील की गई है। बुलंदशहर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन राघव और सचिव अमित चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि पश्चिमी यूपी के लाखों वादकारियों को न्याय के लिए प्रयागराज हाईकोर्ट तक लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इससे समय, धन और ऊर्जा की भारी बर्बादी होती है। हाईकोर्ट बेंच की स्थापना से न सिर्फ न्याय सुलभ होगा, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह मांग लंबे समय से लंबित है।

*बंदी में लोगों को शामिल होने को कहा*

इस बाजार बंद के आह्वान को उद्योग व्यापार मंडल (नरेंद्र) के पदाधिकारियों ने चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में समर्थन दिया है। व्यापार मंडल के नेताओं ने कहा कि न्यायिक सुविधाओं का विस्तार आम नागरिक और व्यापारी वर्ग दोनों के हित में है। उन्होंने जिले के सभी व्यापारियों से बुधवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर आंदोलन को समर्थन देने की अपील की है। बार एसोसिएशन और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा। आवश्यक सेवाओं को इस बंद से बाहर रखा जाएगा। उन्होंने प्रशासन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह आंदोलन किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि क्षेत्र के अधिकार और न्यायिक सुविधा के लिए है। बंद के आह्वान को लेकर जिले में चर्चाएं तेज हो गई हैं। अधिवक्ता संगठनों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इसे समर्थन दिया है। आयोजकों का कहना है कि यदि सरकार ने इस मांग पर ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Published on December 17, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0