औरंगाबाद में गंदगी का अंबार:लोगो को हो रही परेशानी,सफाई और जल निकासी व्यवस्था बदहाल...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

December 16, 2025

औरंगाबाद में गंदगी का अंबार:लोगो को हो रही परेशानी,सफाई और जल निकासी व्यवस्था बदहाल...TV Newsकल तक

बुलंदशहर के औरंगाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। शहरी क्षेत्र होने के बावजूद यहां की सड़कें और वार्ड गंदगी से पटे हैं, नालियां कचरे से अटी पड़ी हैं, और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था भी बदहाल है। स्थानीय लोग मच्छरों के प्रकोप और दूषित पानी से परेशान हैं, जबकि जिम्मेदार अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। नगर पंचायत की लापरवाही के कारण साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। वार्डों में चारों ओर कूड़े के ढेर लगे हैं, जिससे मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद फॉगिंग और छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। पेयजल की समस्या भी गंभीर है। कई इंडिया मार्क हैंडपंप महीनों से खराब पड़े हैं और उनकी मरम्मत नहीं की गई है। जो हैंडपंप चालू हैं, उनसे दूषित पानी आ रहा है। वर्तमान में नगर पंचायत पुरानी और जर्जर नलकूपों तथा क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों से पानी की आपूर्ति कर रही है। स्थानीय निवासियों राकेशचंद, रिंकू, अजीत सिंह, अजय कुमार, बॉबी और अनीस अहमद का कहना है कि ग्राम पंचायत रहने के दौरान सुविधाएं बेहतर थीं। उनका आरोप है कि नगर पंचायत बनने के बाद से स्थिति और खराब हो गई है। इस संबंध में नगर पंचायत के बड़े बाबू किशोरी लाल ने बताया कि सुविधाओं को बहाल करने के लिए पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।

Published on December 16, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0