सिकंदराबाद में घने कोहरे के बीच दो ट्रक भिड़े:घायल को अस्पताल में कराया भर्ती,एक चालक केबिन में फंसा...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

December 15, 2025

सिकंदराबाद में घने कोहरे के बीच दो ट्रक भिड़े:घायल को अस्पताल में कराया भर्ती,एक चालक केबिन में फंसा...TV Newsकल तक

सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को अलीगढ़-गाजियाबाद हाइवे-34 स्थित सुखलालपुर मोड़ पर घने कोहरे के कारण दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ट्रक का चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, एक ट्रक टाटा मोटर्स के स्पेयर पार्ट्स से भरा था, जिसे नेपाल सिंह चला रहा था। यह ट्रक हरियाणा के फरीदाबाद से रुद्रपुर जा रहा था। वहीं, दूसरा ट्रक धान से लदा था और दिल्ली की ओर जा रहा था, जिसे जनपद पीलीभीत निवासी कौशल पुत्र रामप्रसाद चला रहा था। कोहरे के कारण क्रॉसिंग के दौरान दोनों वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक कौशल करीब एक घंटे तक ट्रक के केबिन में फंसा रहा। उसके दोनों पैर केबिन में फंस गए थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और एंबुलेंस स्टाफ की कड़ी मशक्कत के बाद कौशल को केबिन से बाहर निकाला गया। उसे तुरंत एंबुलेंस की सहायता से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। हाइवे की पेट्रोलिंग टीम ने हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद अलीगढ़-गाजियाबाद हाइवे पर आवागमन सुचारु हो सका।

Published on December 15, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0