खुर्जा पॉलीटेक्निक में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता:छात्र-छात्राओं ने दौड़ समेत अन्य स्पर्धाओं में उत्साह से लिया भाग...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

December 11, 2025

खुर्जा पॉलीटेक्निक में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता:छात्र-छात्राओं ने दौड़ समेत अन्य स्पर्धाओं में उत्साह से लिया भाग...TV Newsकल तक

खुर्जा स्थित सेठ गंगासागर जटिया पॉलीटेक्निक संस्थान में बुधवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। पहले दिन छात्र-छात्राओं ने दौड़ सहित विभिन्न स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बुलंदशहर जनपद के खुर्जा स्थित पॉलिटेक्निक संस्थान के खेल मैदान में आयोजित इन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन सीओ शोभित कुमार, पाटरी कारोबारी दलवीर चौधरी, रवि राणा और संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. आरके सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, ग्लास एंड सिरेमिक और आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग के छात्रों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों का अभिवादन किया। इस अवसर पर सीओ शोभित कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस दौरान भगवान सिंह, करनपाल, निक्की, क्रीड़ा प्रभारी राजेंद्र सिंह और डॉ. प्रियंका सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इसके बाद विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में ऐश्वर्या सिंह ने प्रथम, पलक राघव ने द्वितीय और मानवी जादौन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Published on December 11, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0