बुलंदशहर में पोते ने दादी को मारा था:पुलिस ने गिरफ्तार किया,घरेलू विवाद को लेकर गला दबा दिया...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
December 09, 2025
बुलंदशहर में उषा देवी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तीन दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई वृद्धा का शव थाना देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉलेज के पीछे मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतका के रिश्ते के पोते कपिल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में कपिल ने घरेलू तानों और विवादों से परेशान होकर अपनी दादी की हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस के अनुसार, कपिल ने तीन दिसंबर की शाम परिवार के अन्य सदस्यों के व्यस्त होने का फायदा उठाया। वह उषा देवी को बहाने से अपने साथ एक सुनसान जगह ले गया। वहां उसने उनकी ही साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद कपिल ने शव को कॉलेज के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गया। अगले दिन स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में वृद्धा का शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटना की जांच के लिए कई टीमें गठित कीं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को अहम सुराग मिले। शक की सुई कपिल पर गई, जिसके लगातार उलझे हुए बयानों के बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस अधीक्षक नगर ऋजुल ने बताया कि मामले का खुलासा तकनीकी सर्विलांस, फोरेंसिक साक्ष्यों और वैज्ञानिक तरीके से की गई जांच के आधार पर हुआ है। परिवार के अंदर चल रहे तनाव और विवाद भी हत्याकांड का महत्वपूर्ण कारण बने थे। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने आरोपी कपिल के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
Related Articles
बुलंदशहर में सिकंदराबाद-दनकौर रोड पर सड़क हादसा:महिला,पुरुष और बच्चे की टांगें टूटीं,अस्पताल में भर्ती...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 10, 2025
सिकंदराबाद में द्वितीय श्याम वार्षिकोत्सव:कलाकारों ने दी प्रस्तुति,भजन संध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 10, 2025
बुलंदशहर के पहासू-अहमदगढ़ मार्ग पर सांडों की लड़ाई:वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,सड़क पर लगा भीषण जाम...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 10, 2025