बुलंदशहर में तहसीलदार की कोठी में लगी आग:फायर ब्रगेड ने बुझाया,कबाड़ में बीड़ी से आग की आशंका...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

December 09, 2025

बुलंदशहर में तहसीलदार की कोठी में लगी आग:फायर ब्रगेड ने बुझाया,कबाड़ में बीड़ी से आग की आशंका...TV Newsकल तक

बुलंदशहर नगर में सोमवार शाम ऊपरकोट पानी की टंकी के पास स्थित तहसीलदार की पुरानी कोठी में आग लग गई। यह घटना शाम करीब पाँच बजे की है। आग की लपटें और धुआँ उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच गई और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। दमकल कर्मियों के त्वरित प्रयासों से आग को कोठी के अन्य हिस्सों में फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़े नुकसान से बचा जा सका। दमकल विभाग की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग कोठी के उस हिस्से में लगी थी जहाँ कबाड़ रखा हुआ था। इस स्थान पर पुराने फर्नीचर, लकड़ी और कागज़ जैसे ज्वलनशील पदार्थ जमा थे। फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बीड़ी या सिगरेट की फेंकी गई चिंगारी माना जा रहा है। दमकल विभाग इस संभावना की जांच कर रहा है कि किसी कर्मचारी या आगंतुक द्वारा सुलगती बीड़ी/सिगरेट कबाड़ में फेंके जाने से आग भड़की होगी। वार्ड सभासद पति अकरम ने बताया कि आग से कुछ कबाड़ और सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। घटना के समय कोठी के मुख्य हिस्से में कोई मौजूद नहीं था।

Published on December 09, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0