घायल युवक अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रहा:युवक को गोली मारने वाला चौथा आरोपी गिरफ्तार,तीन गोलियां लगी थीं...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

December 05, 2025

घायल युवक अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रहा:युवक को गोली मारने वाला चौथा आरोपी गिरफ्तार,तीन गोलियां लगी थीं...TV Newsकल तक

खुर्जा में एक युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस वारदात में शामिल चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल युवक अर्जुन उर्फ अन्नू नोएडा के कैलाश अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार दोपहर को ककराला इलाके में हुई थी। 20 वर्षीय अर्जुन उर्फ अन्नू न्यायालय में तारीख करके बाइक से घर लौट रहा था, तभी उसे गोली मार दी गई। इस मामले में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमें तीन बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सीओ शोभित कुमार ने बताया कि अगवाल कट के पास से चौथे आरोपी रूपेश को भी गिरफ्तार किया गया है। घायल युवक की माता शर्मिला शिशौदिया निवासी बुर्ज उस्मान की तहरीर पर पुलिस ने सिटी स्टेशन निवासी कौशल, विनोद, जीतू सैनी, युवराज, रूपेश, आशीष, शिवम, आकाश, मुकेश, पवन, अमित और ध्रुव सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया था। मुख्य आरोपी जीतू पर मई माह में हमला हुआ था, जिसमें अर्जुन उर्फ अन्नू नामजद था। इसी का बदला लेने के लिए जीतू ने अपने साथियों के साथ मिलकर अर्जुन पर हमला करने की योजना बनाई थी। पुलिस फरार अन्य आठ आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। सीओ ने बताया कि नोएडा के अस्पताल में अन्नू को तीन गोली लगने की पुष्टि हुई है। जिसमें एक गोली सिर, दूसरी कमर और तीसरे कंधे पर लगी है। अस्पताल में युवक की सर्जरी हो चुकी है और तीनों गोली निकाल दी गई हैं।

Published on December 05, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0