बुलंदशहर में परिजनों ने शव कलक्ट्रेट गेट पर रखकर न्याय की मांग की:बीमार मरीज का जबरन बैनामा कराने का आरोप...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
December 05, 2025
बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के गांव कादलपुर में एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि अस्पताल में भर्ती एक बीमार मरीज को सब-रजिस्ट्रार दफ्तर ले जाकर जबरन उसकी जमीन का बैनामा करा लिया गया। इलाज के दौरान मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने मृतक का शव कलक्ट्रेट गेट पर रखकर धरना प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि मरीज काफी दिनों से बीमार था और उसकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी। इसी कमजोर हालत का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने दबाव बनाकर उससे जमीन का बैनामा कराया। परिवार का कहना है कि यह बैनामा धोखे से किया गया है। मरीज की मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए मृतक का शव कलक्ट्रेट गेट पर रख दिया। पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने परिवार को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति कुछ शांत हुई। थाना पुलिस के अनुसार, जमीन के बदले आरटीजीएस और चेक के माध्यम से पैसा दिया गया है। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। यदि बैनामा जबरन या धोखे से कराया गया पाया जाता है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025