शिकारपुर बस स्टैंड पर नहीं रुकतीं बसें:एआरएम ने दिया आश्वासन,मुख्यमंत्री के लोकार्पण के बाद भी यात्रियों को परेशानी...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
November 17, 2025
बुलंदशहर के शिकारपुर नगर के भटोला मोड़ स्थित रोडवेज बस स्टैंड का दो माह पूर्व लोकार्पण होने के बावजूद अभी तक बसों का ठहराव शुरू नहीं हो सका है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 सितंबर को लखनऊ से इस नव निर्मित बस स्टैंड का लोकार्पण किया था। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण विभाग ने मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे से करीब 300 मीटर दूर भटोला मोड़ पर लगभग 2 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण कराया था। बसें न रुकने के कारण क्षेत्र के लोगों और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखकर बस स्टैंड के संचालन की मांग की है। बताया जा रहा है कि बस अड्डे के सामने सड़क का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण न होने से भी समस्या बनी हुई है। बुलंदशहर जिले के एआरएम (सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक) से इस संबंध में बात करने पर उन्होंने बताया कि शिकारपुर में रोडवेज बस स्टैंड दो माह पहले बनकर तैयार हो चुका है। हालांकि, कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण अभी वहां बसें नहीं रुक पा रही हैं। उन्होंने बताया कि मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे से बस स्टैंड तक जाने वाला रास्ता काफी छोटा और गड्ढों से भरा है, जिससे रोडवेज बसों को वहां जाने में परेशानी होती है। एआरएम ने आगे बताया कि इस रास्ते के चौड़ीकरण और मरम्मत के लिए सरकार द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया है। कुछ समय बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। काम पूरा होने के बाद रोडवेज बसें स्टैंड पर रुकना शुरू कर देंगी और यात्रियों का आवागमन सुचारु रूप से हो सकेगा।
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025