स्टेट हाईवे पर जलभराव से आवाजाही बाधित:ग्रामीण परेशान,इमलिया गांव के सामने बीमारियों का खतरा बढ़ा...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
November 17, 2025
बुलंदशहर-स्याना-गढ़ स्टेट हाईवे पर इमलिया गांव के सामने सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवाजाही बाधित हो गई है। कई दिनों से जारी इस जलभराव के कारण राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इमलिया गांव के सामने स्टेट हाईवे पर जलभराव की यह समस्या पुरानी है। उचित निकासी व्यवस्था के अभाव में बारिश कम होने पर भी पानी सड़क पर जमा रहता है। वर्तमान में सड़क पर भरे गंदे पानी से दोपहिया वाहन चालकों के गिरने का खतरा बना हुआ है, वहीं बड़े वाहन भी धीमी गति से निकलने को मजबूर हैं। गांव निवासी राशिद, रमेश, अकरम और वसीम ने जानकारी दी कि पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण यह जलभराव महीनों तक बना रहता है। इससे सड़क पर फिसलन बढ़ जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का जोखिम भी बढ़ गया है। यह स्टेट हाईवे इमलिया और आसपास के कई गांवों के लिए मुख्य मार्ग है। स्कूल जाने वाले बच्चे, नौकरीपेशा लोग, महिलाएं और किसान सभी इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। जलभराव के कारण सड़क संकरी हो गई है, जिससे वाहनों को निकलने में कठिनाई हो रही है और अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त की है कि कई दिनों से रुके इस गंदे पानी में मच्छर पनपने लगे हैं। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच इससे बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा, बदबू और गंदगी के कारण सांस लेने में तकलीफ और संक्रमण की आशंका भी जताई जा रही है। इमलिया गांव के निवासियों ने संबंधित विभाग को कई बार शिकायतें भेजी हैं, लेकिन जल निकासी के लिए अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस संबंध में, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि पानी भरने की समस्या का समाधान कराया जाएगा और जलभराव को जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा।
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025