स्याना में नहर सफाई शुरू:किसानों को गेहूं बुवाई के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी,पटरी कटान का खतरा टला...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

November 13, 2025

स्याना में नहर सफाई शुरू:किसानों को गेहूं बुवाई के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी,पटरी कटान का खतरा टला...TV Newsकल तक

स्याना तहसील क्षेत्र से गुजरने वाली माइनर नहर का सफाई कार्य सिंचाई विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। यह अभियान नहर की पटरियों के कटाव के खतरे को टालने और किसानों को गेहूं की बुवाई के लिए समय पर पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। गुरुवार को सिंचाई विभाग की टीम ने सफाई अभियान चलाया, जिसमें नहर की पटरियों को भी दुरुस्त किया जा रहा है।सिंचाई विभाग के अवर अभियंता ने बताया कि सफाई कार्य के साथ-साथ पटरियों की मरम्मत भी की जा रही है, जिससे पानी छोड़े जाने के बाद कटाव का खतरा नहीं रहेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसान आसानी से पलेवा कर सकेंगे और गेहूं की बुवाई से पहले यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।किसान नेता मांगेराम त्यागी ने बताया कि उन्होंने नहर की सफाई के लिए सिंचाई विभाग को पत्र लिखा था। उन्होंने समय पर सफाई की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि किसानों को फसलों की सिंचाई में कोई दिक्कत न हो और खेतों के टेल तक पानी पहुंच सके। स्थानीय किसान राकेश, सुनील, अखबार, मुनींद्र, गौरव, विकास और गंगाराम ने भी सिंचाई के लिए अब कोई परेशानी न होने की बात कही। हालांकि, नहर सफाई के दौरान निकाली गई सिल्ट को पटरी पर डाल दिया गया है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। राहगीरों, जिनमें रोहित, मोनू, प्रिंस, गौरव और अंकित शामिल हैं, ने बताया कि सिल्ट फैलने से वाहनों को गुजरने में भारी दिक्कत हो रही है। उन्होंने मांग की है कि सफाई के साथ-साथ सिल्ट का तुरंत निस्तारण किया जाए, अन्यथा बाद में यह उड़कर और समस्या पैदा करेगी।

Published on November 13, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0