श्रीमद् भागवत कथा का दूसरा दिन:शुक आगमन, भीष्म स्तुति और ध्रुव चरित्र ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर किया...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
November 12, 2025
बुलंदशहर के गंगा मंदिर, सर्राफा बाजार स्थित कथा पंडाल में 16वीं श्रीमद् भागवत कथा का दूसरा दिन सोमवार को भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। श्री श्याम सखा युवा मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कथावाचक पूज्य श्री कृष्ण विजय कृष्ण जी महाराज ने शुक आगमन, भीष्म स्तुति, कपिल चरित्र और ध्रुव चरित्र जैसे दिव्य प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने बताया कि शुकदेव जी के आगमन से भागवत कथा का शुभारंभ होता है, जिससे ज्ञान और भक्ति की धारा प्रवाहित होती है। भीष्म स्तुति प्रसंग में महाराज ने पितामह भीष्म के जीवन को धर्म, नीति और भक्ति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि मृत्यु शैया पर भी श्रीकृष्ण का ध्यान कर भीष्म ने यह संदेश दिया कि सच्चा भक्त हर परिस्थिति में ईश्वर को स्मरण रखता है। कपिल चरित्र के माध्यम से महाराज श्री ने सांख्य योग के सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए आत्मज्ञान और भक्ति को मोक्ष का मार्ग बताया। ध्रुव चरित्र के प्रसंग में पांच वर्षीय बालक ध्रुव की अटूट श्रद्धा और संकल्प का वर्णन किया गया, जिसमें बताया गया कि सच्ची लगन और दृढ़ निश्चय से असंभव भी संभव हो जाता है। ध्रुव की भक्ति हर युग में प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी। कथा के दौरान 'जय श्री राधे – जय श्री श्याम' के जयकारों से पूरा पंडाल भक्तिरस में डूबा रहा। कथा के यजमान के रूप में शिवम और श्रीमती श्रद्धा ने विधिवत पूजा-अर्चना और आरती संपन्न की। आयोजन समिति के संरक्षक गांगुली अजय कुमार वर्मा तथा पदाधिकारी अतुल कृष्ण, दीपेन गांगुली, अभिनव वर्मा, विकास अग्रवाल और हर्षित तायल ने कथा स्थल की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित कीं। मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जा रही है, जिसका समापन 17 नवंबर को होगा।
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025