बुलंदशहर में भाजपा की प्रोफेशनल मीट आयोजित:राम प्रताप बोले- आत्मनिर्भरता से खत्म होगी बेरोजगारी...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
November 10, 2025
बुलंदशहर में भाजपा की प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि देश से बेरोजगारी खत्म करने के लिए युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना होगा। सरकार ने इसके लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं। यह कार्यक्रम रविवार को नगर के दिल्ली रोड स्थित कलश होटल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के संयोजक हितेश गर्ग ने बताया कि भाजपा प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। चौहान ने जोर देकर कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना देश को बेरोजगारी से मुक्त कराने के लिए आवश्यक है। सरकार ने जीएसटी दरों में बदलाव कर भी लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है। उन्होंने कोविड महामारी के दौरान देश के वैज्ञानिकों के योगदान का भी उल्लेख किया। चौहान ने बताया कि वैज्ञानिकों ने न केवल देश के 140 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन विकसित की, बल्कि दुनिया के सैकड़ों देशों को भी इसकी आपूर्ति की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने आपदा को अवसर में बदला और वैश्विक स्तर पर लोगों की जान बचाने में मदद की। राम प्रताप सिंह चौहान ने सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन, प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, महिलाओं के लिए हर घर शौचालय और हर घर नल से जल जैसी सैकड़ों योजनाएं चलाई गई हैं, जिनसे करोड़ों लोगों को लाभ मिला है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विकास चौहान, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन राघव, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एसके गोयल, डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य राजीव गर्ग, राष्ट्रीय स्तरीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी भारती शर्मा, महामंत्री संजय गुर्जर व अजय त्यागी, युवा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, महामंत्री केपी सिंह, कार्यक्रम के सह संयोजक योगेश गुप्ता और अभिनव वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025