स्याना में अवैध पार्किंग से लगा जाम:लोग हो रहे परेशान,स्टेट हाईवे और लिंक मार्गों पर यातायात बाधित...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

November 08, 2025

स्याना में अवैध पार्किंग से लगा जाम:लोग हो रहे परेशान,स्टेट हाईवे और लिंक मार्गों पर यातायात बाधित...TV Newsकल तक

बुलंदशहर के स्याना तहसील क्षेत्र में शनिवार को स्टेट हाईवे और बुगरासी लिंक मार्ग पर अवैध पार्किंग के कारण भीषण जाम लग गया। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ, जिससे देहात क्षेत्र से बाजार आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों के अनुसार यह समस्या नियमित रूप से सामने आती है, खासकर देर शाम को जाम में फंसे लोगों को विशेष दिक्कतें होती हैं। सड़क किनारे मनमाने तरीके से अवैध रूप से वाहन खड़े होने से यातायात बाधित होता है। महेश, अखिलेश, तुषार, हरपाल, मोहित और राकेश जैसे स्थानीय निवासियों ने बताया कि हाईवे के किनारे की जाने वाली अवैध पार्किंग से यातायात में बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की। पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और यातायात को सुचारु कराया। जाम की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी यगदत्त शर्मा ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जाम खुलवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

Published on November 08, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0