खुर्जा में खाद किल्लत जारी:नवीन मंडी केंद्र पर किसानों की लंबी लाइन,ग्रामीणों ने हंगामा किया...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
November 06, 2025
बुलंदशहर जनपद के खुर्जा और अरनिया क्षेत्रों में खाद की किल्लत बनी हुई है। खुर्जा की नवीन मंडी स्थित इफको सहकारी केंद्र पर खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है। खुर्जा और अरनिया ब्लॉक के खाद केंद्रों पर सुबह से ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ती है। अरनिया ब्लॉक के सहकारी केंद्रों पर भी ऐसी ही स्थिति है। हाल ही में, करोरा प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर खाद की कमी को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा भी किया था। खुर्जा तहसील के नवीन मंडी स्थित इफको सहकारी समिति में भी खाद की कमी के कारण पिछले कई दिनों से किसानों की लंबी कतारें लग रही हैं। गुरुवार को भीड़ ने हंगामा किया था। इससे पहले भी किसान मंडी गेट के बाहर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। किसानों का आरोप है कि उन्हें सुबह 5-6 बजे से ही लाइन में लगना पड़ता है, जिसमें महिलाएं, दिव्यांगजन और 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग भी शामिल होते हैं। खाद की गंभीर कमी के कारण सभी परेशान हैं। किसानों ने विशेष रूप से महिलाओं, दिव्यांगजनों और बुजुर्ग किसानों को प्राथमिकता के आधार पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। अरनिया ब्लॉक क्षेत्र की सूरजवाली, रनीयावाली, अरनिया और बड़ागांव सोसाइटियों पर भी सुबह से ही लंबी कतारें देखी जा रही हैं। कुछ किसानों ने खाद की कालाबाजारी का आरोप भी लगाया है। हालांकि, केंद्र के सभापति और सचिव ने किसान यूनियन को आश्वस्त किया है कि खाद वितरण पूरी तरह निष्पक्ष है और भविष्य में किसी भी प्रकार की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025