बुलंदशहर के रामघाट मेले में हुआ हादसा:कार्तिक पूर्णिमा मेले में झूला टूटने से बच्ची की मौत,चार लोग घायल...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
November 06, 2025
बुलंदशहर जनपद के रामघाट पर लगे कार्तिक पूर्णिमा मेले में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। जिले के डिबाई ब्लॉक क्षेत्र के जरगवां में गंगा नदी के राम घाट पर लगे मेले में शाम करीब 6 बजे अचानक एक झूला टूट गया। इस घटना में 7 वर्षीय बच्ची हिमांशी की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। जिनमें नीरज पत्नी शशिकांत यादव, करण पुत्र वेद प्रकाश, जितेंद्र पुत्र करू, डब्बू पुत्र हेतराम और दीक्षा पुत्री नरेश शामिल हैं।
अब जानिए सिलसिलेवार हादसे का कारण...
मेले में टूटे हुए झूले में कई बच्चे सवार थे। मृतक बच्ची की पहचान रामघाट निवासी भानु की पुत्री हिमांशी के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही मेले में तैनात पुलिसकर्मी और पुलिस क्षेत्र अधिकारी शोभित कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को संभाला और राहत कार्य शुरू कराया। एसपी देहात तेजवीर सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतक लड़की का पोस्टमार्टम बुलंदशहर भेज दिया गया है, जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक सीपी सिंह भी माैके पर पहुंचे। उन्होंने मेले में तैनात पुलिस अफसरों से मामले की जानकारी ली। यह हादसा मेले में सुरक्षा व्यवस्था की कमी को उजागर करता है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए मेले में सुरक्षा उपायों को और कड़ाई से लागू करने की आवश्यकता है।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया...
इस मामले में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस को भेजकर रेस्क्यू करा दिया गया है। जांच की जा रही है कि मेला प्रशासन की अनुमति से था या नहीं। यदि बिना अनुमति मेला संचालन पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025