शिकारपुर में टैंपो-मैक्स की टक्कर से एक की मौत:परिवार के पांच लोग घायल,गंगा स्नान के लिए जाते समय हादसा...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
November 01, 2025
अलीगढ़-अनूपशहर नेशनल हाईवे 93 पर शनिवार सुबह एक टैंपो और मैक्स गाड़ी की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में गंगा स्नान करने जा रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना छतारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेयरी के पास हुई। जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। अलीगढ़ से गंगा स्नान के लिए जा रहा टैंपो नारायणपुर नहर के समीप खड़ा एक मैक्स वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र स्थित नगलाकिला निवासी 29 वर्षीय जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू पुत्र सुरेश चंद्र के रूप में हुई है। घायलों में जितेंद्र की पत्नी ललतेश (27), मयंक (8, पुत्र रणजीत), नंदिनी (18, पुत्री पिंटू), तरुण (21, पुत्र महेश) और अनीता (पत्नी पिंटू) शामिल हैं। पंन्ड्रावल चौकी प्रभारी अमृत पाल ने बताया कि मैक्स चालक डिबाई की तरफ से आ रहा था और नारायणपुर नहर पर एक दुकान के पास रुका हुआ था। इसी दौरान अलीगढ़ की तरफ से आ रहे अनियंत्रित टैंपो ने मैक्स में टक्कर मार दी। सभी घायलों को तुरंत सीएचसी दानपुर में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं मौके से टैंपो और मैक्स को कब्जे में लेकर थाने में भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025