अनूपशहर में ब्रेन ट्यूमर पीड़ित ने प्रशासन से मांगी मदद:सरकारी योजना का लाभ दिलाने की गुहार,तीसरे ऑपरेशन के लिए नहीं पैसे...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

November 01, 2025

अनूपशहर में ब्रेन ट्यूमर पीड़ित ने प्रशासन से मांगी मदद:सरकारी योजना का लाभ दिलाने की गुहार,तीसरे ऑपरेशन के लिए नहीं पैसे...TV Newsकल तक

अनूपशहर में ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित सिरोरा गांव निवासी शहनवाज ने तहसील समाधान दिवस में सरकारी योजना के तहत इलाज कराने की गुहार लगाई है। उसने अधिकारियों से कहा कि उसके पास तीसरे ऑपरेशन के लिए पैसे नहीं हैं। इस मामले में एसीडीओ निशा ग्रेवाल ने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। शहनवाज पिछले तीन साल से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रहा है। उसके अब तक दो ऑपरेशन हो चुके हैं और उसका इलाज एम्स झज्जर तथा सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। उसने बताया कि इस बीमारी पर अब तक 10 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे तीसरे ऑपरेशन की सलाह दी है, क्योंकि उसके दिमाग में गांठ है जिसे ऑपरेशन के बाद ही निकाला जा सकता है। शहनवाज ने बताया कि वह सिरोरा गांव में परचूनी की दुकान चलाता था, लेकिन बीमारी और पैसों की कमी के कारण अब उसके पास दुकान में बेचने के लिए सामान भी नहीं बचा है। उसने उम्मीद जताई कि यदि उसे अंत्योदय कार्ड या आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज मिल जाए तो वह इस गंभीर बीमारी से लड़ पाएगा। शहनवाज को अधिकारियों ने सोमवार को बुलंदशहर बुलाया है। तहसील समाधान दिवस में अन्य शिकायतें भी आईं। उन्होंने बताया कि पानी निकालने के लिए कोई जगह नहीं है और इस समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिया। ग्राम प्रधान अमरपुर प्रमोद कुमार ने गांव में सरकारी स्कूल के सामने गंदा पानी भरे रहने की शिकायत की। एसडीएम ने इस समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इसके अलावा, खालौर गांव निवासी रोहित ने शिकायत की कि उनके गांव से 15 साल पहले खालौर से दिल्ली के लिए चलने वाली रोडवेज बस अब बंद हो गई है। उन्होंने बताया कि गांव बड़ा है और इसमें 7000 से अधिक मतदाता हैं। रोहित ने बस सेवा को फिर से शुरू करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।

Published on November 01, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0