बुलंदशहर में अवैध हथियार:पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल,चोरी की बाइक बरामद,दूसरा फरार...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 30, 2025

बुलंदशहर में अवैध हथियार:पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल,चोरी की बाइक बरामद,दूसरा फरार...TV Newsकल तक

सिकंदराबाद पुलिस की बीती रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक वांछित बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थी। बीती रात सिकंदराबाद पुलिस जेवर अड्डे के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके और तेजी से बाइक मोड़कर ककोड़ रोड की ओर भागने लगे पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया और घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है। घायल बदमाश की पहचान गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर डबारसी निवासी जावेद पुत्र अतीक के रूप में हुई है। घायल बदमाश जावेद को उपचार के लिए सीएचसी सिकंदराबाद में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से एक अवैध असलहा, कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार जावेद एक शातिर गैंगस्टर और चोर है। उसने 13 जुलाई 2025 को सिकंदराबाद थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके संबंध में थाना सिकंदराबाद में मुकदमा पंजीकृत है इसके अलावा, वह थाना सिकंदराबाद में गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित था। इस मुठभेड़ और बरामदगी के संबंध में थाना सिकंदराबाद में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

Published on October 30, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0