बुलंदशहर में सुबह घनी धुंध छाई:दृश्यता घटने से लोगों को परेशानी हुई,पारे में भी गिरावट,वाहन धीमी गति से चले...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 27, 2025

बुलंदशहर में सुबह घनी धुंध छाई:दृश्यता घटने से लोगों को परेशानी हुई,पारे में भी गिरावट,वाहन धीमी गति से चले...TV Newsकल तक

बुलंदशहर। सोमवार की सुबह मौसम ने करवट बदली तो शहरवासियों को हल्की परेशानी का सामना करना पड़ा। आसमान पर बादलों और हल्की धुंध की चादर छा गई, जिससे सूर्यदेव जैसे आसमान में छिप गए हों। दृश्यता घटने से लोगों को सड़क पर वाहनों की गति धीमी करनी पड़ी। सुबह दस बजे तक धुंध इतनी रही कि दो-तीन सौ मीटर से आगे का दृश्य स्पष्ट नहीं दिख रहा था। राहगीरों और ऑफिस जाने वालों को वाहनों की गति भी कम रही। वहीं, स्कूली बच्चों के अभिभावक भी सुबह के समय सतर्क दिखे।सुबह करीब 10:30 बजे मौसम कुछ साफ हुआ और धूप तेज हुई। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की नमी और ठंडी हवाएं सक्रिय हो गई हैं। आने वाले दो-तीन दिनों में तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। स्थानीय निवासी राजू, सचिन का कहना है कि रविवार तक दिन में तेज धूप थी, लेकिन सोमवार की सुबह धुंध ने सर्दी का एहसास करा दिया। यह मौसमी परिवर्तन सर्दी की शुरुआती दस्तक का संकेत है। किसानों का मानना है कि यह मौसम रबी की फसलों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है।

Published on October 27, 2025 by Reporter kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0