स्याना में पुलिस पर मारपीट:नाबालिग अपहरण मामले में पीड़ित परिवार ने एसपी से की शिकायत,जातिसूचक गाली देने का आरोप...TV Newsकल तक
Reporter kadeem Rajput TV Newsकल तक
October 22, 2025
बुलंदशहर में एक पुलिस अधिकारी पर नाबालिग बेटी के अपहरण मामले में शिकायतकर्ता के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। ग्राम कियावली, थाना नरसैना निवासी प्रमेश ने पुलिस अधीक्षक, बुलंदशहर को दिए शिकायती पत्र में बताया कि कुछ दिन पहले उनकी नाबालिग बेटी को एक स्थानीय लड़का रास्ते से उठा ले गया था। तीन दिन बाद पुलिस ने लड़की और लड़के दोनों को पकड़ लिया और पुलिस चौकी ले आई, जहां उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। प्रमेश के अनुसार, मामले के जांच अधिकारी प्रदीप कुमार, जो बुगरासी पुलिस चौकी में तैनात थे, ने पीड़ित पक्ष को चौकी बुलाया। चौकी में जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने प्रमेश के साथ कथित तौर पर मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में उचित और तत्काल कार्रवाई करने का विनम्र निवेदन किया है। प्रमेश ने बताया कि वह अनुसूचित जाति (जाटव) से संबंध रखते हैं। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने बताया कि मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उधर मामले का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोप निराधार हैं जांच की जा रही है।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025