तत्काल टिकट के लिए यात्रियों ने स्टेशन पर रात गुजारी:दिवाली-छठ पर घर जाने को काउंटर के बाहर सोकर इंतजार...TV Newsकल तक
Reporter kadeem Rajput TV Newsकल तक
October 18, 2025
बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर दिवाली और छठ पूजा के लिए तत्काल टिकट बुक कराने आए यात्रियों ने स्टेशन काउंटर के बाहर रात गुजारी। त्योहारों के कारण ट्रेनों में सामान्य आरक्षण पहले ही फुल हो चुका है, जिससे यात्रियों के पास तत्काल टिकट ही एकमात्र विकल्प बचा है। यात्री शुक्रवार रात नौ बजे ही स्टेशन पहुंच गए थे और कतारबद्ध होकर बैठ गए। इसके बावजूद, शुक्रवार को भी टिकट के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई प्रमुख ट्रेनों में आरक्षण बंद (रिग्रेट) कर दिया गया है। बिहार जाने वाले मुनेंद्र ने बताया कि तत्काल टिकट सुबह दस बजे मिलता है, उस समय लंबी कतारें होती हैं और नौकरी पर जाने में देरी हो जाती है। वहीं, संदीप ने बताया कि सुबह की भीड़ से बचने के लिए वे रात को ही स्टेशन आ गए थे और शुक्रवार सुबह परिवार के आठ सदस्यों के लिए टिकट लेकर गए। रेलवे की ओर से सीतामढ़ी जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस, कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस, मालदा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस और बिहार व कोलकाता जाने वाली कालका मेल में 'रिग्रेट' जारी कर दिया गया है। इसलिए वे गुरुवार रात को ही स्टेशन पर आकर बैठ गए थे। स्टेशन अधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि आगामी त्योहारों के चलते ट्रेनों में आरक्षण जल्द पूरे हो गए हैं। अब यात्रियों को जनरल बोगी में ही सफर करना होगा। कुछ यात्री अलीगढ़, गाजियाबाद व दिल्ली से जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण कराने का भी प्रयास कर रहे हैं।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025