बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़:दो घायल,सोनू शर्मा हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार...TV Newsकल तक
Reporter kadeem Rajput TV Newsकल तक
October 15, 2025
बुलंदशहर के चोला पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार देर रात सोनू शर्मा हत्याकांड में वांछित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, कारतूस और एक वैगनार कार बरामद की है। जनपद में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चोला पुलिस और स्वाट टीम चोला चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध वैगनार कार पुलिस टीम को आती दिखाई दी। पुलिस ने वाहन को रोकने का संकेत दिया, लेकिन बदमाशों ने कार मोड़कर शेरपुर कट की ओर भागने का प्रयास किया। भागते समय कार गड्ढे में फंस गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों को पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों की पहचान हरिकिशन उर्फ हरकिशन पुत्र भीकम सिंह और सुभाष पुत्र भीकम (दोनों निवासी ग्राम खानपुर, थाना चोला) के रूप में हुई। इनके साथ उनका साथी रिंकू पुत्र उदयपाल (निवासी ग्राम खबरा, थाना खुर्जा देहात) भी गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन पर 11 अक्टूबर 2025 को थाना चोला क्षेत्र के ग्राम खानपुर में पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर सोनू शर्मा की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी शातिर अपराधी हैं। इस मामले में थाना चोला में मु0अ0सं0 237/25 धारा 191(1)/191(3)/190/103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सुरक्षा और विश्वास का माहौल कायम हुआ है। टीम को प्रशंसा पत्र देने की संस्तुति की गई है।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025