स्याना में पुलिस से मुठभेड़ के बाद वांछित बदमाश गिरफ्तार:दूसरा फरार,असलहा,आरोपी के पैर में लगी गोली,कारतूस और बाइक बरामद...TV Newsकल तक
Reporter kadeem Rajput TV Newsकल तक
October 15, 2025
बुलंदशहर में बीबीनगर पुलिस ने मंगलवार देर रात खैरपुर नहर के पास एक मुठभेड़ के बाद एक वांछित बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। जवाबी फायरिंग में बदमाश इरफान के पैर में गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है पुलिस टीम खैरपुर नहर पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके और बाइक को तेजी से मोड़कर ग्राम खरकाली की ओर कच्चे रास्ते पर भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान इरफान पुत्र फय्याज के रूप में हुई है, जो ग्राम औरंगाबाद, थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़ का निवासी है और वर्तमान में जमना नगर, थाना लोहिया नगर, जनपद मेरठ में रह रहा था। उसे उपचार के लिए सीएचसी बीबीनगर में भर्ती कराया गया है बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल (यूपी-15ई-ई 8196) बरामद हुई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार बदमाश इरफान थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़ में मुअसं-319/24 धारा 109 बीएनएस और धारा 3/27/25 आर्म्स एक्ट के तहत वांछित था। बीबीनगर थाना पुलिस ने इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर लिया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। फरार दूसरे बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग जारी है। इस कार्रवाई में थाना बीबीनगर प्रभारी राहुल चौधरी, उपनिरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल परवेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल यशवीर ढाका, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल आदेश बालियान, कांस्टेबल प्रयान्शू और कांस्टेबल रोहित सागर शामिल थे।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025