बिना लाइसेंस चल रही नमकीन फैक्ट्री पर छापा:तीन नमूने जब्त,बेसन की जगह मटर के आटे का प्रयोग...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 14, 2025

बिना लाइसेंस चल रही नमकीन फैक्ट्री पर छापा:तीन नमूने जब्त,बेसन की जगह मटर के आटे का प्रयोग...TV Newsकल तक

बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस चल रही एक नमकीन फैक्ट्री पर कार्रवाई की है। जांच के दौरान पता चला कि फैक्ट्री में बेसन की जगह मटर के आटे का इस्तेमाल कर नमकीन बनाई जा रही थी। टीम ने मौके से तीन नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। विभाग को जहांगीराबाद क्षेत्र में अवैध रूप से नमकीन बनाने की फैक्ट्री चलने की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर सहायक आयुक्त विनीत कुमार के नेतृत्व में टीम ने सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चचरई रोड स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा। जांच के दौरान फैक्ट्री संचालक कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। टीम ने कर्मचारियों को बेसन के स्थान पर मटर के आटे का प्रयोग करते हुए पकड़ा। टीम ने मौके से रिफाइंड सोयाबीन तेल, मटर का आटा और नमकीन का एक-एक नमूना जब्त कर जांच के लिए भेजा है। अधिकारियों के अनुसार, इस फैक्ट्री से ग्रामीण क्षेत्रों में नमकीन की आपूर्ति की जा रही थी। सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि बेसन की जगह मटर के आटे का उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Published on October 14, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0