शिकारपुर कॉलेज में मिशन शक्ति, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम:आत्मनिर्भरता और अपराध से बचाव के प्रति किया जागरूक,छात्राओं को सुरक्षा...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
October 10, 2025
शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामलाल डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 और साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में सीओ शिकारपुर मधूप सिंह, कोतवाली प्रभारी चन्दगीराम यादव और मिशन शक्ति प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। यह पहल छात्र-छात्राओं को सशक्त बनाने और डिजिटल युग में सुरक्षित रहने की जानकारी देने के लिए की गई। मंच से संबोधित करते हुए सीओ शिकारपुर मधूप सिंह ने छात्राओं से आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह उन्हें किसी भी परिस्थिति में अपनी सुरक्षा करने और समाज में सशक्त भूमिका निभाने में मदद करेगा। कोतवाली प्रभारी चन्दगीराम यादव ने साइबर अपराध के बढ़ते खतरों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सलाह दी कि यदि उनके साथ कोई साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी या डिजिटल अपराध होता है, तो बिना देर किए तत्काल पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके। उन्होंने बताया कि सरकार और पुलिस प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और युवाओं को डिजिटल सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर छात्राओं को मिशन शक्ति हेल्पलाइन नंबरों और साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी भी दी। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुलिस अधिकारियों से सीधे सवाल पूछे। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने छात्राओं से आग्रह किया कि वे न केवल खुद सतर्क रहें, बल्कि अपने आस-पास की अन्य महिलाओं और सहपाठियों को भी मिशन शक्ति के संदेश से जोड़ें, ताकि समाज में सुरक्षा और जागरूकता की भावना मजबूत हो सके।
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025