करवा चौथ से पहले बाजारों में भीड़ उमड़ी:महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए कर रहीं खरीदारी...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 10, 2025

करवा चौथ से पहले बाजारों में भीड़ उमड़ी:महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए कर रहीं खरीदारी...TV Newsकल तक

सिकंदराबाद के बाजारों में करवा चौथ के त्योहार से पहले बृहस्पतिवार को भारी भीड़ उमड़ी। महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए खरीदारी करती दिखीं। इस दौरान साड़ियों, गहनों, श्रृंगार और पूजा सामग्री की दुकानों पर विशेष चहल-पहल रही, जिससे दुकानदारों में भी उत्साह देखा गया। त्योहार के लिए विशेष रूप से गणेशजी की आकृति या रंगोली जैसे डिज़ाइन वाली थालियां, चलनी और करवे बेचे जा रहे हैं। सर्राफा व्यापारी कुलदीप वर्मा के अनुसार, ज्वेलरी की दुकानों पर चांदी की चुटकी, पायल और मंगलसूत्र की अच्छी बिक्री हो रही है। इसके अतिरिक्त, कपड़ों की दुकानों पर नई साड़ियों और श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर चूड़ी, बिंदी, मिट्टी के करवे सहित पूजा से संबंधित अन्य सामान की खरीदारी की जा रही है। महिलाएं शुक्रवार को अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए पारंपरिक रूप से करवा चौथ का व्रत रखेंगी। इस व्रत में वे देर रात तक चांद निकलने का इंतजार करती हैं और चंद्रदर्शन के बाद ही अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत पूरा करती हैं। बाजारों में उमड़ी भीड़ का असर यातायात पर भी पड़ा। त्योहार से पहले महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी भी लगवा रही हैं, जिसके कारण मेहंदी की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है। खुर्जा गेट पुलिस चौकी से लेकर दादरी गेट पुलिस चौकी तक नगर हाईवे पर जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा और वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते दिखे।

Published on October 10, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0