ध्वजारोहण और विशेष व्याख्यान का आयोजन:जेपी विद्या मंदिर में वायु सेना दिवस,कर्नल नौटियाल रहे उपस्थित...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 09, 2025

ध्वजारोहण और विशेष व्याख्यान का आयोजन:जेपी विद्या मंदिर में वायु सेना दिवस,कर्नल नौटियाल रहे उपस्थित...TV Newsकल तक

अनूपशहर। भारतीय वायु सेना दिवस के अवसर पर जेपी विद्या मंदिर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ध्वजारोहण किया गया और एक विशेष व्याख्यान भी आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम 41 उप्र वाहिनी एनसीसी के निर्देशानुसार आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशीष नौटियाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति और सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना था। विद्यालय के सभी एनसीसी कैडेट्स ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह जानकारी ए.एन.ओ. डॉ. ममता रानी ने दी। कार्यक्रम के दौरान जीविका शर्मा, चारुषी, चारवी, तनिष्का शर्मा और तनिष्का सिंह ने भाषण दिए। उन्होंने कहा कि देश हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। प्रधानाचार्य नीना चतुर्वेदी ने एनसीसी कैडेट्स के उत्साह की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य ने भारतीय वायु सेना के सैनिकों द्वारा युद्ध के समय किए गए पराक्रम को याद किया। उन्होंने हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना के अद्भुत प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी को अपनी वायु सेना पर गर्व है। इस अवसर पर सूबेदार गुरनाम सिंह, लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र सिंह और रीना श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Published on October 09, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0