स्याना में भाजपा ने 'बचत उत्सव' कार्यक्रम आयोजित किया:जीएसटी दरों में कटौती,व्यापारियों-उपभोक्ताओं को लाभ...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
October 08, 2025
स्याना में मंगलवार देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों के साथ एक बैठक की। यह बैठक गढ़ बुलंदशहर रोड स्थित नवरत्न फार्म हाउस में 'जीएसटी बचत उत्सव' कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई। इसका मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को जीएसटी स्लैब में हुई कटौती के लाभों के बारे में जागरूक करना था, जिससे उपभोक्ताओं को भी सीधा फायदा मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप त्यागी ने की, जबकि राजेंद्र नागर ने इसका आयोजन किया और प्रमोद आर्य ने संचालन किया। क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के तौर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र रजौरा और विशेषज्ञ वक्ता प्रदीप अग्रवाल ने संबोधित किया। रविंद्र रजौरा ने व्यापारियों से सीधा संवाद किया और उन्हें जीएसटी कटौती से मिलने वाले फायदों से अवगत कराया। बैठक के दौरान 'घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद हो मोदी सरकार' जैसे नारे भी लगाए गए। उन्होंने नगर के बाजारों में दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों को इन लाभों की जानकारी दी और उनसे ग्राहकों को भी इसके बारे में बताने का आग्रह किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप त्यागी ने इस अवसर पर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों से दुकानों पर 'गर्व से कहो स्वदेशी है' के स्टीकर लगाने का भी आग्रह किया। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि इससे देश की समृद्धि को मजबूती मिलेगी। प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी उत्सव से आम लोगों की बचत बढ़ेगी, जिससे वे अपनी पसंद की वस्तुएं आसानी से खरीद सकेंगे।इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता नीरज त्यागी, सुधीर अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, विकास गुप्ता, मुकेश भारद्वाज, सौरभ राय, साकिब चौधरी, ओमदत्त लोधी, नरेश कुमार, संजय श्रोत्रिय, नितिन सिंघल, लोकेश लोधी, लतेश कुमार, पवन त्यागी, राजीव राजपूत, सचिन ठाकुर, सुरेंद्र जैनवाल, जितेंद्र शर्मा और मनोज जाटव सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025