औरंगाबाद सब्जी मंडी में गंदगी और अव्यवस्था का अंबार:मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी जारी,किसान-मजदूर परेशान...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 08, 2025

औरंगाबाद सब्जी मंडी में गंदगी और अव्यवस्था का अंबार:मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी जारी,किसान-मजदूर परेशान...TV Newsकल तक

औरंगाबाद की सब्जी मंडी में इन दिनों गंदगी और अव्यवस्था का अंबार लगा हुआ है। दूषित पानी, शौचालयों की कमी और पीने के पानी की समस्या के कारण आढ़तियों, किसानों और मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी से मंडी के हालात बदतर हो गए हैं।मंडी के कई हिस्सों में गंदा पानी जमा है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। पीने के पानी की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है। आने वाले समय में धान की खरीद शुरू होने वाली है, जिससे किसानों का मंडी में आवागमन बढ़ेगा और यह गंदगी उनकी परेशानी को और बढ़ाएगी। उपायुक्त ने पहले ही अनाज मंडी के सचिवों को मंडियों में मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी न करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, सफाई के दावों के बावजूद सब्जी और धान मंडी के हालात फिलहाल खराब बने हुए हैं।किसान नेता रवि सैनी ने बताया कि हर साल धान की फसल लेकर किसान मंडी आते हैं, लेकिन उन्हें हमेशा गंदगी का सामना करना पड़ता है। मंडी में सीवर का पानी अक्सर अवरुद्ध रहता है, जिससे बदबू फैली रहती है और लोगों को वहां बैठने में भी दिक्कत होती है। जगह-जगह बारिश का पानी भी जमा है।किसान वीरेंद्र ने जानकारी दी कि नई अनाज मंडी के खाली प्लॉटों में बारिश का पानी जमा है, जिसमें काई जम चुकी है। उन्होंने बताया कि पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जो अनाज मंडी की एक बड़ी समस्या है। इससे शाम के समय मच्छरों की समस्या बढ़ जाती है। किसान नेता सुनील लोधी ने सब्जी मंडी में शौचालयों की भारी कमी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जो शौचालय बने भी हैं, वे काफी दूर हैं और अक्सर बंद रहते हैं। ऐसे में किसानों को शौच के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने स्थिति को 'समस्याएं अधिक, सुविधाएं शून्य' बताया। इस संबंध में मंडी इंस्पेक्टर पूरन सिंह ने आश्वासन दिया है कि इन कमियों को जल्द ही दूर किया जाएगा।

Published on October 08, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0