बुलंदशहर में आरोपी के खिलाफ कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज:दलित पर जातिसूचक शब्दों के विरोध पर फायरिंग...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 07, 2025

बुलंदशहर में आरोपी के खिलाफ कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज:दलित पर जातिसूचक शब्दों के विरोध पर फायरिंग...TV Newsकल तक

नगर की ज्ञानलोक कॉलोनी में जातिसूचक शब्दों का विरोध करने पर दलित व्यक्ति श्यामचंद पर फायरिंग की गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रणजीत नामक व्यक्ति ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए गोलियां चलाईं। घटना के बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली नगर में FIR दर्ज कर दी गई है। दर्ज FIR के अनुसार, श्यामचंद ने बताया कि मोहल्ले का ही रहने वाला रणजीत पुत्र रामवीर उनसे पुरानी रंजिश रखता था।रणजीत अक्सर सार्वजनिक जगहों पर खड़ा होकर श्यामचंद को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करता था। कई बार समझाने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

श्यामचंद की जान बची...

आरोपी ने श्यामचंद के मुंह में पिस्टल घुसाई और धमकी दी:"*, तू मेरे खिलाफ रिपोर्ट करेगा। ** तेरा काम ही तमाम कर देता हूं।" इसी दौरान राह चलते लोग वहां आए और रणजीत के हाथ से पिस्टल निकालकर श्यामचंद को बचाया।जब श्यामचंद भागने लगे, रणजीत ने पीछे से फायरिंग की। संयोग से श्यामचंद का पैर फिसल गया और वह गिर पड़े, जिससे उनकी जान बच गई। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

सामने आया गंभीर विवाद...

सोमवार शाम करीब 6 बजे, श्यामचंद अपने घर से परचून की दुकान पर सामान लेने जा रहे थे। वीरपाल के दरवाजे पर उन्हें रणजीत मिला और फिर से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमान करने लगा। श्यामचंद ने इसका विरोध किया और रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। इसके बाद रणजीत और अधिक क्रोधित हो गया। उसने श्यामचंद के साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और पिस्टल निकालकर धमकी दी।

Published on October 07, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0