आगरा में सड़क हादसे में दंपती की मौत, दो घायल:कैंटर चालक फरार,कैंटर से टकराई थी इको कार...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 04, 2025

आगरा में सड़क हादसे में दंपती की मौत, दो घायल:कैंटर चालक फरार,कैंटर से टकराई थी इको कार...TV Newsकल तक

आगरा के आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर शुक्रवार देर रात 1 बजे टाटा कैंटर और इको गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में दंपती की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हैं। यह हादसा बाजिदपुर के पास हुआ। मृतकों की पहचान बुलंदशहर निवासी सुभाष (पुत्र वीरी सिंह) और उनकी पत्नी रेखा के रूप में हुई है। घायलों में सुभाष के भाई सूरज (पुत्र वीरी सिंह) और साला उवाश (पुत्र टीकाराम) शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया...

प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों का इलाज आगरा के अस्पताल में जारी है। उन्होंने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने में कब्जे में ले लिया गया है। हादसा देर रात लगभग 1 बजे हुआ था।

कैंटर चालक मौके से फरार...

दरअसल, हादसे के समय सभी लोग अपने पिता वीरी सिंह को लेने राजाखेड़ा जा रहे थे। वीरी सिंह अपनी बेटी कुंती देवी के घर घूमने गए थे, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण बेटे उन्हें लेने जा रहे थे। रास्ते में बाजिदपुर के पास उनकी इको गाड़ी सामने से आ रहे टाटा कैंटर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इको गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कैंटर का अगला हिस्सा भी बुरी तरह टूट गया। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल सूरज और उवाश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार कैंटर चालक की तलाश की जा रही है।

Published on October 04, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0