भाजपा नेता पर वैश्य समाज को धमकी देने का आरोप:अहमदगढ़ थाने में केस दर्ज,शिकारपुर में वीडियो आया सामने...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
October 03, 2025
शिकारपुर के अहमदगढ़ में वैश्य समाज को गाली-गलौज और मारपीट की धमकी देने के आरोप में एक भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह शिकायत शिवांश तायल ने दर्ज कराई है, जिसमें भाजपा नेता लवकुश पंडित पर उन्हें और उनके पूरे समाज को धमकाने का आरोप है। शिकायत के अनुसार, यह घटना सोमवार रात काली पूजा के दौरान हुई। शिवांश तायल पूजा में शामिल थे, तभी लवकुश पंडित ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद लवकुश पंडित शिवांश के घर तक उनका पीछा करते हुए पहुंचे। घर के बाहर लवकुश पंडित ने कथित तौर पर पूरे वैश्य समाज को पीटने की धमकी दी। उन्होंने कहा, "वनिये तो पहले भी पिटते आये हैं, और अब फिर पीटूंगा।" यह पूरी घटना शिवांश के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि लगभग एक साल पहले भी लवकुश पंडित ने शिवांश के पिता सुशील तायल के साथ मारपीट और गाली-गलौज की थी। प्रार्थी शिवांश तायल ने आरोप लगाया है कि लवकुश पंडित आए दिन झगड़ा करते रहते हैं और अपनी राजनीतिक पहुंच का फायदा उठाते हैं। उस समय समाज के लोगों के हस्तक्षेप से मामला सुलझा लिया गया था। शिवांश के परिवार ने लवकुश पंडित की धमकियों के कारण दहशत में होने की बात कही है और पुलिस से कड़ी कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया है। क्षेत्राधिकारी शिकारपुर मधूप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, भाजपा नेता लवकुश पंडित ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार और गलत बताया है।
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025