शिकारपुर में सार्वजनिक शौचालय गंदगी से भरा:"सेवा पखवाड़ा" के तहत स्वच्छता अभियान के बावजूद नगर पालिका की अनदेखी...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

September 30, 2025

शिकारपुर में सार्वजनिक शौचालय गंदगी से भरा:"सेवा पखवाड़ा" के तहत स्वच्छता अभियान के बावजूद नगर पालिका की अनदेखी...TV Newsकल तक

शिकारपुर में खुर्जा बस स्टैंड के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय गंदगी और अव्यवस्थाओं से भरा पड़ा है। एक ओर जहां सरकार 'सेवा पखवाड़ा' के तहत स्वच्छता मिशन चला रही है, वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद शिकारपुर द्वारा इस शौचालय की अनदेखी की जा रही है। सामुदायिक शौचालय के सामने पानी भरा होने से लोगों को शौच करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है शौचालय में पानी की उचित व्यवस्था नहीं है और न ही कोई पानी की टंकी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास भी जल भराव की समस्या से स्थानीय लोग परेशान हैं। यह स्थिति स्वच्छता अभियान के दावों पर सवाल उठाती है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कई बार नगर पालिका अधिकारी नीतू सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष राजबाला सैनी से शिकायत की है। इस संबंध में जब नगर पालिका परिषद शिकारपुर की अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह शौचालय काफी पुराना है। हालांकि, नगर पालिका परिषद शिकारपुर द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इसके संबंध में शासन को अवगत कराया जा चुका है और इसकी जगह पर दूसरा शौचालय बनवाया जाएगा। गंदगी के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि सफाई नायक को बोल दिया गया है और सफाई कराकर लोगों की नाराजगी दूर की जाएगी।

Published on September 30, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0