बुलंदशहर के स्याना सीएचसी में स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई जानकारी:नवजात शिशुओं में हाइपोग्लाइसीमिया पर प्रशिक्षण...TV News कल तक
Reporter kadeem Rajput TV News कल तक
September 27, 2025

स्याना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में नवजात शिशुओं में हाइपोग्लाइसीमिया (शर्करा की कमी) पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पिछले माह की तरह इस माह भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। नर्सिंग ऑफिसर कुमारी प्रेमलता ने नवजात शिशुओं में पाई जाने वाली इस गंभीर स्वास्थ्य समस्या पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन और मार्गदर्शन डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने किया, जिसके तहत सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स और नर्सिंग ऑफिसर्स को हाइपोग्लाइसीमिया की पहचान, रोकथाम और उपचार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर सीएचसी स्याना के अधीक्षक और उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (टीएसयू) से आईं जिला वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. स्वाति अहलुवालिया भी उपस्थित थीं। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए लक्षणविहीन (एसिम्प्टोमैटिक) मरीजों में हाइपोग्लाइसीमिया की पहचान और समय पर उपचार के व्यावहारिक उपाय साझा किए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अमित ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे। इनके माध्यम से स्वास्थ्यकर्मी गाँव-गाँव जाकर बच्चों में हाइपोग्लाइसीमिया की समय रहते पहचान कर सकेंगे, जिससे उसका उपचार और बचाव दोनों ही अधिक सरल और प्रभावी हो जाएगा। इस दौरान सत्येंद्र ,कोमल,विवेक रेनू, अंजलि मालती शर्मा आदि शामिल रहे प्रशिक्षण में शामिल सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी और मार्गदर्शक बताया और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025