स्याना के हिंगवाड़ा गांव में दो दिन लगातार चोरी:पानी की टंकी और प्राइमरी स्कूल से लाखों का सामान गायब...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
September 19, 2025
बुलंदशहर के बीबीनगर थाना क्षेत्र के हिंगवाड़ा गांव में अज्ञात चोरों ने लगातार दो रातों में चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया है। चोरों ने पहले पानी की टंकी से बैटरी सहित अन्य सामान चुराया, फिर एक प्राइमरी स्कूल को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का कीमती सामान लेकर फरार हो गए। ग्राम प्रधान जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पहली घटना 17 सितंबर 2025 की रात को हुई, जब चोरों ने गांव की पानी की टंकी से चार बैट्री और अन्य उपकरण चुरा लिए, जिनकी कीमत हजारों रुपए बताई जा रही है। इसके बाद, बीती देर रात को चोरों ने गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय हिंगवाड़ा में सेंध लगाई। विद्यालय के जूनियर प्रधानाध्यापक जाखिर हुसैन के अनुसार, चोरों ने स्कूल से एक 40 इंच की एलईडी टीवी, लर्निंग बाय डूइंग लैब से ड्रिल मशीन, पैकिंग सील मशीन और टूल किट सहित कई कीमती सामान चुरा लिए। सुबह जब स्कूल स्टाफ पहुंचा तो चोरी का पता चला। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी राहुल चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। थाना प्रभारी राहुल चौधरी ने आश्वासन दिया है कि घटना का खुलासा जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया, जिसने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान स्कूल स्टाफ के अलावा प्रधान जितेंद्र चौधरी और राजू पंडित सहित कई ग्रामीण मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जाखिर हुसैन ने बीबीनगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। थाना प्रभारी राहुल चौधरी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025