अतिक्रमण छोड़ ग्राहकों की राह आसान की:नगर में बनी मिसाल,व्यापारी को मिलेगा सम्मान...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

September 19, 2025

अतिक्रमण छोड़ ग्राहकों की राह आसान की:नगर में बनी मिसाल,व्यापारी को मिलेगा सम्मान...TV Newsकल तक

जहांगीराबाद में एक दुकानदार ने अतिक्रमण न करके अन्य व्यापारियों के लिए मिसाल कायम की है। गांधी चौक स्थित पंसारी की दुकान चलाने वाले सोनू अग्रवाल (एमडीएच) अपनी दुकान के सामने कोई सामान नहीं रखते हैं, बल्कि ग्राहकों के लिए बैठने की व्यवस्था करते हैं। सोनू अग्रवाल अपनी दुकान दोपहर 12 बजे खोलते हैं और शाम 7 बजे बंद करते हैं। उनके कर्मचारी भी मालिक के आने तक दुकान के बाहर बने बैठने के स्थान पर इंतजार करते हैं। जहां अन्य दुकानदार अपने कर्मचारियों से वेतन से अधिक काम कराने की अपेक्षा रखते हैं, वहीं सोनू अग्रवाल का यह व्यवहार अन्य व्यापारियों के लिए एक प्रेरणा है। यह तरीका बाजार के उन दुकानदारों से बिल्कुल अलग है, जो अपनी दुकानों के आगे कई फीट तक सामान रखकर अतिक्रमण करते हैं। हालांकि, नगर के अन्य दुकानदार उनकी दुकान खोलने और बंद करने के समय की चर्चा तो करते हैं, लेकिन उनके इस सकारात्मक तरीके को अपनाने में हिचकिचाते हैं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मणि जी सैनी ने सोनू अग्रवाल के इस पहल की सराहना की है। उन्होंने बताया कि उन्हें भी कुछ लोगों ने सोनू अग्रवाल की दुकान के संचालन और अतिक्रमण न करने की जानकारी दी है। सैनी ने अन्य दुकानदारों से भी सोनू अग्रवाल से प्रेरणा लेकर अतिक्रमण न करने की अपील की। अधिशासी अधिकारी ने यह भी बताया कि शीघ्र ही नगर पालिका की ओर से बाजार में अतिक्रमण मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सोनू अग्रवाल को सम्मानित किया जाएगा।

Published on September 19, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0