अतिक्रमण छोड़ ग्राहकों की राह आसान की:नगर में बनी मिसाल,व्यापारी को मिलेगा सम्मान...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
September 19, 2025
जहांगीराबाद में एक दुकानदार ने अतिक्रमण न करके अन्य व्यापारियों के लिए मिसाल कायम की है। गांधी चौक स्थित पंसारी की दुकान चलाने वाले सोनू अग्रवाल (एमडीएच) अपनी दुकान के सामने कोई सामान नहीं रखते हैं, बल्कि ग्राहकों के लिए बैठने की व्यवस्था करते हैं। सोनू अग्रवाल अपनी दुकान दोपहर 12 बजे खोलते हैं और शाम 7 बजे बंद करते हैं। उनके कर्मचारी भी मालिक के आने तक दुकान के बाहर बने बैठने के स्थान पर इंतजार करते हैं। जहां अन्य दुकानदार अपने कर्मचारियों से वेतन से अधिक काम कराने की अपेक्षा रखते हैं, वहीं सोनू अग्रवाल का यह व्यवहार अन्य व्यापारियों के लिए एक प्रेरणा है। यह तरीका बाजार के उन दुकानदारों से बिल्कुल अलग है, जो अपनी दुकानों के आगे कई फीट तक सामान रखकर अतिक्रमण करते हैं। हालांकि, नगर के अन्य दुकानदार उनकी दुकान खोलने और बंद करने के समय की चर्चा तो करते हैं, लेकिन उनके इस सकारात्मक तरीके को अपनाने में हिचकिचाते हैं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मणि जी सैनी ने सोनू अग्रवाल के इस पहल की सराहना की है। उन्होंने बताया कि उन्हें भी कुछ लोगों ने सोनू अग्रवाल की दुकान के संचालन और अतिक्रमण न करने की जानकारी दी है। सैनी ने अन्य दुकानदारों से भी सोनू अग्रवाल से प्रेरणा लेकर अतिक्रमण न करने की अपील की। अधिशासी अधिकारी ने यह भी बताया कि शीघ्र ही नगर पालिका की ओर से बाजार में अतिक्रमण मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सोनू अग्रवाल को सम्मानित किया जाएगा।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025