पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगा स्वास्थ्य मेला:प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ,लखावटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ आयोजन...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
September 17, 2025

औरंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को सीएचसी लखावटी में 'स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार' स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इस शिविर का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, सांसद डॉ. भोला सिंह और जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण भी देखा गया। सीएचसी लखावटी परिसर में पौधारोपण किया गया और नवजात शिशुओं के हाथों केक कटवाकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। शिशुओं को उपहार भी भेंट किए गए।प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने अपने संबोधन में 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर पराक्रम दिखाया है। सांसद डॉ. भोला सिंह ने सभी भारतीय नागरिकों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और भारत में निर्मित उत्पादों का ही उपयोग करने की अपील की। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर भी टिप्पणी की और कहा कि इसका भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बाद में उन्होंने शिविर में लगे सभी स्टालों का निरीक्षण भी किया।कार्यक्रम में डीएम श्रुति शर्मा, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ निशा अग्रवाल, सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे, लखनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी हरेंद्र भाटी, डॉ. अशोक लोधी, अंजली सिंह, विनेश नाज, डीएफओ डॉ. हरेंद्र सिंह, गिरीश लोधी, जयवीर लोधी, डॉ. राजेश गोयल, मनोज गुप्ता, डॉ. चमन लोधी और दुलीचंद सैनी सहित कई अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025