बुलंदशहर में दो घायल:कार ने बाइक सवार को रौंदा,चालक फरार,युवक की मौत...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

August 06, 2025

बुलंदशहर में दो घायल:कार ने बाइक सवार को रौंदा,चालक फरार,युवक की मौत...TV Newsकल तक

बुलंदशहर के जहांगीराबाद मार्ग पर स्थित सहकारी नगर पुलिस चौकी के निकट एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई और दो अन्य युवक घायल हो गए। यह घटना मंगलवार देर रात हुई। तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। मृतक की पहचान जगत सिंह के रूप में हुई है। वह संभल क्षेत्र का निवासी था। जगत सिंह अपने दो साथियों के साथ बाइक पर जा रहा था। जब वह सहकारी नगर पुलिस चौकी के पास पहुंचा, एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। अन्य दो युवक घायल हो गए। इस टक्कर में जगत सिंह की स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में शामिल कार का चालक फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है।

Published on August 06, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0