बुलंदशहर में चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़:दो शातिर गिरफ्तार, अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद, एक के पैर में लगी गोली...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

August 06, 2025

बुलंदशहर में चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़:दो शातिर गिरफ्तार, अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद, एक के पैर में लगी गोली...TV Newsकल तक

सिकंदराबाद पुलिस ने बीती रात विलसूरी अंडरपास पर चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर बाइक सवार दोनों संदिग्ध भागने लगे। इस्माइलपुर भट्टे के पास पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। घायल बदमाश की पहचान सचिन पुत्र पप्पू निवासी ग्राम झगड़ा, थाना बिलारी, मुरादाबाद के रूप में हुई है। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरे गिरफ्तार बदमाश की पहचान योगेश पुत्र दयाराम निवासी ग्राम ढूडरा, थाना सिढपुरा, कासगंज के रूप में हुई है।

ये सामान दोनों के पास से बरामद...

घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, बाइक, चोरी की बैटरी और 2,500 रुपए नकद बरामद हुए हैं। ये दोनों शातिर चोर हैं। इनके चार साथियों को पहले ही 5 अगस्त 2025 को सिकंदराबाद पुलिस द्वारा हृदयपुर जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया जा चुका था। उनके पास से चोरी की बैटरी, उपकरण, 5,000 रुपए नकद, स्विफ्ट कार, अवैध हथियार और चाकू बरामद किए गए थे।

चोरों के पास से बाइक और बैटरी मिली है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे रात में मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़, हाथरस आदि जिलों में घूमते हैं। वे बंद दुकानों व मकानों के ताले तोड़कर बैटरी, नकदी और अन्य सामान चोरी करते हैं। चोरी के सामान को बेचकर आपस में पैसे बांट लेते हैं। इस संबंध में थाना सिकंदराबाद पर मुकदमा दर्ज है। अभियुक्तों ने 18 जुलाई 2025 को सिकंदराबाद क्षेत्र के एसडीएम कॉलोनी के एक बंद मकान से चोरी की थी।

Published on August 06, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0