कहा- बच्चों के मन मे राजनीतिक बातें घुसाना पाप;डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सपा सुप्रीमो पर हमला...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
August 05, 2025
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी डिरेल्ड है, और उन्हें पता ही नहीं है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है। पाठक ने कहा, "छोटे-छोटे बच्चे नौनिहाल के मन में राजनीतिक बातें घुसाना अपराध है। बच्चे भगवान का रूप होते हैं। उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। आने वाले समय में समाजवादी पार्टी को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। पाठक ने कहा कि हमारी सरकार जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। डिप्टी सीएम ने 2017 से पहले के समाजवादी पार्टी के शासनकाल की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश को लूट का अड्डा बना दिया था। उन्होंने समाजवादी पार्टी को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी।
डेवलपमेंट में प्रदेश नंबर 1 पर है...
अपराधी सरेआम बंदूक लेकर सड़कों पर घूमते थे और प्रदेश भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था। डिप्टी सीएम ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में प्रदेश नंबर एक पर है। यह पूरा प्रदेश और देश जानता है।उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में की जा रही व्यवस्थाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं और 12 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। मॉनिटरिंग भी की जा रही है।डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारियों को आदेश दिए हैं। बुलंदशहर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बुलंदशहर में चिकित्सा, स्वास्थ्य से संबंधित सभी बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक की गई है। बुलंदशहर के सभी लोगों को उच्चस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित हो और कहीं कोई गड़बड़ी न हो, इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। जो कमियां मिली भी हैं, उनको निश्चित ही दूर किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि आज भारत माता मंदिर का लोकार्पण हुआ है और 1857 के जो क्रांतिवीर थे। उनकी प्रतिमाओं का भी लोकार्पण किया गया है। डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की सरकारी अस्पतालों में भारी कमी के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि 2017 से पहले उप्र में 17 मेडिकल कॉलेज थे , लेकिन अब 80 निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं।चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने और उन्हें उत्साहित करने के लिए अधिकतम मानदेय 5 पांच लाख देने का काम हमारी सरकार ने किया है। सपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सपा पूरी तरह से डिरेल्ड है। लोकल स्तर पर चिकित्सकों की कमी को भरने का अधिकार डीएम और सीएमओ को दिया गया है। सरकारी स्कूल में सपाईयों द्वारा पीडीए की क्लास लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में बच्चों के बीच पहुंचकर इस प्रकार का काम करना, सपा की मानसिकता दर्शाता है। हमारी सरकार बाढ़ ग्रस्त इलाकों की मॉनिटरिंग कर संबंधित इलाकों में व्यवस्थाएं बेहतर कराने का काम कर रही है। ये बहुत गलत है और सपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025