अनूपशहर में भाई को फोन पर बताया:इलाज के लिए पैसे नहीं थे,आत्महत्या की कोशिश,बेटी का ख्याल आने पर लौटा घर...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
August 04, 2025
बरेली के थाना रामनगर निवासी 35 वर्षीय संजीव शर्मा ने शुक्रवार देर रात्रि को अनूपशहर के गंगा पुल से छलांग लगा दी थी। संजीव हार्ट पेशेंट हैं और उनका इलाज एम्स में चल रहा है। घटना के समय संजीव ने अपने बड़े भाई अरविंद शर्मा को फोन कर कहा था, "भैया, मैं गंगा पुल से कूद रहा हूं। मेरे पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। पत्नी और बेटी को मत बताना।" इसके बाद उन्होंने पुल से छलांग लगा दी। शुक्रवार देर रात पुलिस को गंगा पुल पर एक मोटरसाइकिल, कपड़े और फोन मिले थे। शनिवार को चौकी प्रभारी सौरभ शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय गोताखोरों और नाविकों ने तलाश अभियान शुरू किया था। हालांकि, संजीव रविवार देर रात अपने घर बरेली के चकरपुर वापस लौट आए। वहां एक ग्रामीण ने उन्हें बबराला तक छोड़ा। उनके पिता ने कोतवाली प्रभारी अनूपशहर धर्मेंद्र कुमार शर्मा को फोन पर यह जानकारी दी। संजीव ने बड़े भाई अरविंद शर्मा को घर आकर बताया कि छलांग लगाने के बाद बेटी का ख्याल आने पर वह अनूपशहर से संभल सीमा की ओर किनारे को पकड़कर वापस लौट आए। बबराला से वह ट्रेन में आंवला पहुंचे और वहां से अपने गांव चकरपुर पहुंच गए। एम्स के डॉक्टरों ने संजीव को पेसमेकर लगाने की सलाह दी थी, जिसका खर्च 50,000 से लेकर 12 लाख रुपए तक बताया गया था। संजीव ने अपने भाई से कहा था कि उनके पास इतने पैसों की व्यवस्था नहीं है। इस पर बड़े भाई ने उन्हें आश्वासन दिया था कि परिवार पैसों की व्यवस्था कर लेगा। कोतवाली प्रभारी अनूपशहर धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि संजीव शर्मा से कुशल अपने घर वापस लौट आए हैं। इसकी जानकारी संजीव के पिता द्वारा उन्हें फोन से दी गई है।
Related Articles
राधा अष्टमी महोत्सव में भक्तों की भीड़:वृंदावन से आए चित्र-विचित्र महाराज,बारिश के बावजूद देर रात तक चला भजन-कीर्तन...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • August 27, 2025

शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक:भाजपा प्रत्याशी की जीत का संकल्प,वित्तविहीन शिक्षकों को वोटिंग राइट दिलाने का श्रेय लिया...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • August 27, 2025
बुलंदशहर में ट्रेन से गिरा यात्री,परिवार के साथ दिल्ली जा रहा था,मौत:चोला रेलवे स्टेशन के पास हादसा...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • August 27, 2025