अमेरिका से एशियाई मार्केट तक में जोरदार तेजी, किस करवट बैठेगा भारतीय शेयर बाजार?...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
June 09, 2025

Stock Market: एक ओर जहां बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे, तो वहीं सोमवार को तमाम एशियाई बाजारों में खुलने के साथ ही ग्रीन जोन में कारोबार हो रहा है.भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं औऱ बीते सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार की धुआंधार तेजी जारी रह सकती है.
दरअसल, एक ओर जहां अमेरिकी बाजार बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए थे, तो सोमवार को तमाम एशियाई शेयर मार्केट खुलने के साथ ही ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी की अगर बात करें, तो Gift Nifty करीब 50 अंक की तेजी लेकर ट्रेड कर रहा था.
गिफ्ट निफ्टी से जापान के निक्केई तक में तेजी
एशियाई बाजारों पर नजर डालें, तो सोमवार को ज्यादातर Asian Share Markets में कारोबार ग्रीन जोन में शुरू हुआ. Gift Nifty जहां शुरुआती कारोबारी में 50 अंक तक उछल गया, तो वहीं जापान का निक्केई इंडेक्स (Japan Nikkei) 378.67 अंक या 1 फीसदी की तेजी के साथ 38,120.28 पर कारोबार करता दिखाई दिया. अन्य एशियाई बाजारों की बात करें, तो हांगकांग का हैंगसेंग (Hang Seng) 288.51 अंक या 1.21% की तेजी लेकर 24,081.06 पर ट्रेड करता दिखा. साउथ कोरिया का कोस्पी भी तूफानी रफ्तार से भागता नजर आया और खबर लिखे जाने तक ये 54.27 अंक या 1.93% की उछाल के साथ 2864.89 पर कारोबार कर रहा था.
बीते सप्ताह निवेशकों की खूब कमाई
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए बीता सप्ताह शानदार साबित हुआ था और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से नौ के मार्केट कैप में कंबाइंड रूप से 1,00,850.96 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसमें सबसे ज्यादा कमाई मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) और प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के निवेशकों को हुई.
US मार्केट में हरियाली का एशिया में असर
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों (US Market) में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली थी. Dow Jones से लेकर Nasdaq तक 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए. डाउ जोंस जहां 443.13 अंक या 1.05% की बढ़त लेकर 42,762.87 पर क्लोज हुआ था, तो वहीं नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स 231.50 अंक या 1.20% की तेजी के साथ 19,529.95 पर बंद हुआ था. इसके अलावा S&P500 की बात करें, तो ये इंडेक्स भी 61.06 अंक या 1.03 फीसदी उछलकर 6000.36 पर बंद हुआ था. अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी का असर सोमवार को एशियाई बाजारों में तेजी के रूप में दिखा है
सेंसेक्स-निफ्टी की तेजी रह सकती है जारी
भारतीय शेयर मार्केट के लिए ये पॉजिटिव संकेत हैं और सेंसेक्स-निफ्टी में बीते शुक्रवार की जोरदार तेजी जारी रह सकती है. बता दें कि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स (BSE Sensex) 746.95 अंक या 0.92% की उछाल के साथ 82,188.99 पर क्लोज हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (NSE Nifty) 252.15 अंक या 1.02% चढ़कर 25,003.05 पर बंद हुआ था.
(Note- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Related Articles

NASA ने पहली बार ली मंगल के ज्वालामुखी की तस्वीर...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • June 17, 2025

अमेरिका ने मिडिल ईस्ट खाली करना शुरू किया,डोनाल्ड ट्रंप की वार्निंग-ईरान परमाणु बम नहीं बना सकता..TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • June 12, 2025

'दुनिया के सबसे कठिन कार्यों में से एक है,भारत में वोटर लिस्ट तैयार करना, स्टॉकहोम समिट में बोले CEC ज्ञानेश कुमार....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • June 12, 2025