किसानों की समस्याओं पर कांग्रेस का प्रदर्शन:यूरिया की कमी और नकली पेस्टिसाइड के मुद्दे पर SDM को ज्ञापन सौंपा...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
August 09, 2025

अनूपशहर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने यूरिया खाद की कमी, बिजली आपूर्ति में कटौती और नकली पेस्टिसाइड के मुद्दों पर नारेबाजी की। कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव, प्रज्ञा गौड़ और जिला उपाध्यक्ष सलाम खां ने प्रदेश और केंद्र सरकार को जनविरोधी बताया। उन्होंने कहा कि धान जैसी फसलों के लिए यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है। साथ ही अधिक मात्रा में खाद के कट्टे खरीदने की मजबूरी से कालाबाजारी हो रही है। नेताओं ने आरोप लगाया कि निजी दुकानदार यूरिया खाद के साथ नकली पेस्टिसाइड खरीदने का दबाव बना रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के अनुसार बिजली आपूर्ति 18-22 घंटे के बजाय सिर्फ 10-12 घंटे ही मिल रही है। कांग्रेस नेताओं ने कृषि विभाग के अधिकारियों पर निजी दुकानदारों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। सहकारी समितियों की दुकानों पर भी यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कराने की मांग की है। नेताओं ने यूरिया खाद और पेस्टिसाइड की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की। समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। प्रदर्शन में ज्ञानेंद्र सिंह राघव, प्रज्ञा गौड़, सलाम खां, लक्ष्मी नारायण शर्मा, हेमंत शर्मा, शौकीन खान, नेमपाल सिंह, सलमान सिद्दकी, राय सिंह, इंतज़ार अली, रिजवान कुरैशी, कौशल शर्मा, राजेंद्र शर्मा और इमरान सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
Related Articles
राधा अष्टमी महोत्सव में भक्तों की भीड़:वृंदावन से आए चित्र-विचित्र महाराज,बारिश के बावजूद देर रात तक चला भजन-कीर्तन...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • August 27, 2025

शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक:भाजपा प्रत्याशी की जीत का संकल्प,वित्तविहीन शिक्षकों को वोटिंग राइट दिलाने का श्रेय लिया...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • August 27, 2025
बुलंदशहर में ट्रेन से गिरा यात्री,परिवार के साथ दिल्ली जा रहा था,मौत:चोला रेलवे स्टेशन के पास हादसा...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • August 27, 2025