Russia का मिशन बदला...एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट, ड्रोन-क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से यूक्रेन पर अटैक, 5 लोगों की मौत....TV News कल तक
Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक
June 06, 2025

यूक्रेन की वायु सेना ने चेतावनी दी है कि कई रूसी टीयू-95एमएस सामरिक बमवर्षक विमानों ने उड़ान भरी है और संभवतः क्रूज मिसाइलें भी दागी हैं. जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने रात भर में 103 ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिसमें डोनेट्स्क, खार्किव, ओडेसा, सुमी, चेर्निहिव, द्निप्रो और खेरसॉन सहित कई क्षेत्र शामिल हैं. इस हमले के परिणामस्वरूप कुछ लोगों की जान गई है .
रूस का बदला 5 दिन बाद आया. बदला ऐसा कि यूक्रेन फिर एक बार पस्त हो गया. रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन की बारिश कर दी और बैलेस्टिक मिसाइलों से कहर बरपा दिया है. यूक्रेन में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट कर दिया है. कीव के ऑब्लान और क्ल्टि्सचको में लगातार सायरन बज रहे हैं. रूसी हमले में यूक्रेन के 5 लोगों की मौत हो चुकी है, खार्किव में 4 बच्चे घायल हुए हैं और कुल मिलाकर दर्जनों लोग जख्मी हैं.
रूस पर 1 जून को हुए यूक्रेनी हमले के बाद पुतिन क्या सोच रहे थे ये बात ट्रंप ने दुनिया को बताई. रूस पर यूक्रेन के हमले के बाद पुतिन को शांत करने के लिए ट्रंप ने उनसे 1 घंटे तक बात की थी. लेकिन पुतिन कहां मानने वाले थे.
कुछ ही घंटे हुए हैं जब राष्ट्रपति पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बात कर रहे थे. इस दौरान ही उन्होंने अपनी मंशा जाहिर कर दी थी.
ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में चेतावनी देते पहले ही कह दिया था कि 1 घंटे की यह फोन कॉल रूस और यूक्रेन के बीच "तत्काल शांति" नहीं पा लाएगी. यूक्रेन के खिलाफ रूस की बदले की कार्रवाई ने इस जंग में शांति की सभी संभावनाओं पर पानी फेर दिया है.
इस वार्ता के बाद पुतिन के मिजाज को बताते हुए ट्रंप ने पत्रकारों से कहा था, "मुझसे राष्ट्रपति पुतिन ने कह और बहुत दृढ़ता से कहा कि उन्हें हवाई अड्डों पर हाल के हमले का जवाब देना होगा."
यूक्रेन की वायु सेना ने शुक्रवार को टेलिग्राम पर कहा कि रूसी बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन को कई दिशाओं से यूक्रेन की ओर लॉन्च किया गया है.
सीएनएन के अनुसार कीव में दो तेज धमाकों की आवाज सुनी गई है. कीव, टेरनोपिल, खमेलनित्सकी ओब्लास्ट, ल्वीव और लुत्स्क में विस्फोटों की सूचना मिली है.
तकाचेंको ने रूस पर ड्रोन हमले से रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया और कहा कि कीव के सोलोमियांस्की जिले में एक ऊंची इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने यूक्रेन के राजधानी के कई इलाकों में आग लगने की सूचना दी है. मेयर ने कीव के लोगों को सुरक्षित शेल्टर में रहने की सूचना दी है और कहा है कि हमला अभी जारी है.
ट्रंप की बात सही साबित हुई और 24 घंटे होते-होते पुतिन ने यूक्रेन पर हमला कर दिया.
कीव शहर सैन्य प्रशासन के प्रमुख तकाचेंको ने कहा कि ड्रोन हमले को विफल करने के दौरान कीव की कई इमारतों में आग लग गई है. इन्हें बुझाने की कोशिश की जा रही है.
यूक्रेन की वेबसाइट कीवइंडिपेंडेंट के अनुसार यूक्रेन की वायु सेना ने चेतावनी दी कि कई रूसी टीयू-95एमएस सामरिक बमवर्षक विमानों ने उड़ान भरी है और संभवतः क्रूज मिसाइलें भी दागी हैं.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार को कहा कि रूस ने रात भर में 103 ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिसमें डोनेट्स्क, खार्किव, ओडेसा, सुमी, चेर्निहिव, द्निप्रो और खेरसॉन सहित कई क्षेत्र शामिल हैं. इस हमले के परिणामस्वरूप कुछ लोगों की जान गई है और संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने कहा कि, "रात भर रूस ने यूक्रेन और यूक्रेनियन लोगों के खिलाफ अपना आतंक जारी रखा. लोग घायल हुए और मारे गए. खार्किव में कम से कम चार बच्चे घायल हुए."
आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको ने भी टेलीग्राम पर कहा कि प्रिलुकी में पांच लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि खार्किव में 18 लोग घायल हुए
एक बयान में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुष्टि की कि एक “शाहेद” ड्रोन ने चेर्निहिव में रिहायशी आवास पर हमला किया. शाहेद ड्रोन ईरानी मानवरहित लड़ाकू हवाई वाहन और घूमने वाले हथियार हैं जिन्हें शाहेद एविएशन इंडस्ट्रीज ने विकसित किया है. शाहेद ड्रोन ईरान और रूस दोनों में निर्मित किए जाते हैं.
सिबिहा ने जोर देकर कहा कि रूस शांति नहीं चाहता. यह अल्टीमेटम जारी करता है और नागरिकों को निशाना बनाता है. उन्होंने मजबूत अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई का आग्रह किया.
जेलेंस्की ने अतिरिक्त प्रतिबंधों और अंतरराष्ट्रीय दबाव का आह्वान किया. उन्होंने कहा, "हम संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और दुनिया के हर उस व्यक्ति से कार्रवाई की उम्मीद करते हैं जो वास्तव में इन भयानक परिस्थितियों को बदलने में मदद कर सकता है." "मॉस्को पर सभी मौजूद साधनों से दबाव डाला जाना चाहिए."
बता दें कि यूक्रेन पर रूसी मिसाइल हमला यूक्रेन की एजेंसियों द्वारा रूस के भीतरी इलाकों में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमलों की एक सीरिज शुरू करने के कुछ दिनों बाद हुआ है. इस दौरान रूसे के हवाई अड्डों पर हमला किया गया और 41 रूसी सैन्य विमानों को मार गिराया गया.
जेलेंस्की ने कहा कि रूस लगातार अपनी हत्याओं को जारी रखने के लिए समय लेता है. जब उसे दुनिया से पर्याप्त निंदा और दबाव महसूस नहीं होता है. तो वह फिर से हत्या करता है.
मंगलवार को भी यूक्रेन ने केर्च ब्रिज पर भी हमला किया था जो रूस और क्रीमिया प्रायद्वीप के बीच एकमात्र सीधा संपर्क का रास्ता है. इस हमले को अंजाम देने के लिए यूक्रेन ने 1100 किलोग्राम विस्फोटक पानी के नीचे लगाए गए थे.
Related Articles

NASA ने पहली बार ली मंगल के ज्वालामुखी की तस्वीर...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • June 17, 2025

अमेरिका ने मिडिल ईस्ट खाली करना शुरू किया,डोनाल्ड ट्रंप की वार्निंग-ईरान परमाणु बम नहीं बना सकता..TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • June 12, 2025

'दुनिया के सबसे कठिन कार्यों में से एक है,भारत में वोटर लिस्ट तैयार करना, स्टॉकहोम समिट में बोले CEC ज्ञानेश कुमार....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • June 12, 2025