विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाए RSS का इतिहास:अपर्णा यादव बोलीं- यह जानना जरूरी आरएसएस की नींव किन सिद्धांतों पर रखी गई...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 04, 2025

विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाए RSS का इतिहास:अपर्णा यादव बोलीं- यह जानना जरूरी आरएसएस की नींव किन सिद्धांतों पर रखी गई...TV Newsकल तक

बुलंदशहर में भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने शुक्रवार शाम बुलंदशहर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि देश के प्रत्येक विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का इतिहास पढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर व्यक्ति को यह जानना चाहिए कि आरएसएस की नींव किन सिद्धांतों पर रखी गई है। अपर्णा यादव ने आरएसएस को देश का एकमात्र ऐसा संगठन बताया जिसने सौ वर्ष पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि यह किसी जाति या वर्ग विशेष का संगठन नहीं है, बल्कि इससे हर जाति, वर्ग और समुदाय के लोग जुड़े हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जहां सरकार नहीं पहुंच पाती, वहां भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से काम करते हैं। इस दौरान अपर्णा यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सदन का सदस्य होने का मतलब यह नहीं है कि किसी को देश की छवि खराब करने या अभद्र टिप्पणी करने का अधिकार मिल जाता है। उन्होंने बरेली में की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे पाक समर्थकों के खिलाफ की गई कार्रवाई उचित है। उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व की क्षमता पर सवाल उठाते हुए उनकी हरकतों को 'बचकाना' करार दिया। उन्होंने यह भी जोड़ा कि देश में रहने वाले बड़ी संख्या में मुस्लिम भी देश के लिए जान देते हैं, क्योंकि वे इसे अपना देश मानते हैं। उन्होंने ईद के त्योहार और रोजा इफ्तार पार्टियों के आयोजन का उल्लेख करते हुए 'आई लव मोहम्मद' के माध्यम से भय का माहौल बनाने की कोशिशों की निंदा की। अपर्णा यादव ने कहा कि पूजा-पाठ की पद्धति अपने तक ही सीमित रहनी चाहिए। उन्होंने दोहराया कि हिंदुस्तान एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यह किसी एक पंथ या समुदाय को लेकर नहीं चल सकता। अंत में, 2027 में होने वाले प्रदेश के चुनाव को लेकर अपर्णा यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

Published on October 04, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0