बुलंदशहर में प्रदूषण बढ़ा, GRAP का दूसरा चरण लागू:आज 230 रहा AQI, 500 करोड़ के निर्माण कार्यों पर अस्थायी रोक...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 28, 2025

बुलंदशहर में प्रदूषण बढ़ा, GRAP का दूसरा चरण लागू:आज 230 रहा AQI, 500 करोड़ के निर्माण कार्यों पर अस्थायी रोक...TV Newsकल तक

बुलंदशहर में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण प्रशासन ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का दूसरा चरण लागू कर दिया है। इस निर्णय से जिले में 500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य प्रभावित होंगे। पिछले एक सप्ताह से जिले का प्रदूषण स्तर 230 से अधिक बना हुआ है, सोमवार को भी यह 230 दर्ज किया गया।दिल्ली-एनसीआर के साथ बुलंदशहर में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के बढ़ते स्तर को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से बुलंदशहर की हवा 'खराब' श्रेणी में है। GRAP के दूसरे चरण की गाइडलाइन के तहत, सड़कों पर धूल उड़ाने वाले कार्य, खुले में निर्माण सामग्री का भंडारण और बिना कवर के ढुलाई पर प्रतिबंध रहेगा। इस निर्णय से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही विभिन्न विकास योजनाएं सीधे प्रभावित होंगी। नगर निकाय, विकास प्राधिकरण और ग्रामीण विकास विभाग के लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक के निर्माण कार्य अस्थायी रूप से रोक दिए जाएंगे। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि वायु गुणवत्ता में सुधार उनकी पहली प्राथमिकता है। इनमें सड़कों का निर्माण, नालों की मरम्मत, सरकारी भवनों और पार्कों का विकास जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। उन्होंने GRAP के दूसरे चरण के तहत निर्माण कार्यों और डीजल जेनरेटर के उपयोग पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। नगर पालिका ने शहर की मुख्य सड़कों पर पानी का छिड़काव (वॉटर स्प्रिंकलिंग) और एंटी-स्मॉग गन से छिड़काव की व्यवस्था भी शुरू की है। इसके अतिरिक्त, खुले में कूड़ा या पराली जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। निजी और सरकारी निर्माण परियोजनाओं की निगरानी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों को नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

Published on October 28, 2025 by Reporter kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0