G-7 के लिए कनाडा नहीं जाएंगे पीएम मोदी, क्या टूट जाएगी 6 सालों पुरानी परंपरा?....

RKRTNकत

Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक

June 02, 2025

G-7 के लिए कनाडा नहीं जाएंगे पीएम मोदी, क्या टूट जाएगी 6 सालों पुरानी परंपरा?....

जी-7 शिखर सम्मेलन इस बार कनाडा में आयोजित हो रहा है. पीएम मोदी इस सम्मेलन में पिछले छह सालों से हिस्सा लेते आए हैं लेकिन खबर है कि इस बार वो जी-7 में हिस्सा नहीं लेंगे.

कनाडा में आयोजित हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा नहीं लेंगे. सम्मेलन 15-17 जून के बीच कनाडा के अल्बर्टा में आयोजित हो रहा है जिसमें पीएम मोदी के शामिल होने की संभावना न के बराबर है. यह छह सालों में पहली बार होगा जब पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे. सम्मेलन में शामिल न होने के पीछे भारत-कनाडा तनाव और सुरक्षा चिंताओं को बताया जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी के कनाडा जाने के फिलहाल कोई संकेत नहीं हैं. न तो कनाडा ने पीएम मोदी के जी-7 में शामिल होने के लिए भारत को बुलावा भेजा है और न ही भारत इस बार सम्मेलन में शामिल होने की इच्छा दिखा रहा है. सूत्रों ने बताया कि भारत-कनाडा तनाव को देखते हुए जब तक दोनों देशों के रिश्तों में सुधार नहीं आता तब तक भारत की तरफ से ऐसा हाई-प्रोफाइल दौरा संभव नहीं है.

सूत्रों का कहना है कि, बात जी-7 की नहीं है बल्कि इसके मेजबान देश को देखते हुए भारत की तरफ से ऐसा कदम उठाया गया है.

दो साल पहले खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर दोनों देशों में विवाद हुआ था जिसके बाद भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त को भी वापस बुला लिया था और अब तक नए उच्चायुक्त की नियुक्ति नहीं हुई है.

कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथी तत्वों को देखते हुए पीएम मोदी के लिए वहां जाना सुरक्षा चिंता का विषय है.

जी-7 दुनिया की सात विकसित अर्थव्यवस्थाओं कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका का संगठन है जिसके वार्षिक शिखर सम्मेलन में दुनिया के अन्य प्रभावशाली देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाता रहा है. पीएम मोदी 2019 से इस सम्मेलन में हिस्सा लेते रहे हैं.

सम्मेलन में कौन-कौन से देश के नेता हिस्सा ले रहे हैं, कनाडा ने अभी इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन कनाडा की मीडिया का कहना है कि सम्मेलन में सदस्य देशों के नेताओं के अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन और ब्राजील के नेता हिस्सा ले सकते हैं.

भारत-कनाडा रिश्तों में तनाव

भारत-कनाडा के रिश्ते सितंबर 2023 में उस वक्त खराब हुए जब कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में कथित भारतीय एजेंटों की संलिप्तता के आरोप लगाए. भारत ने तब इन आरोपों को बेबुनियाद और प्रेरित कहकर खारिज कर दिया था.

कनाडा ने इस संबंध में जांच की मांग की थी और इस जांच में अब तक कुछ निकलकर तो सामने नहीं आया लेकिन दोनों देशों के रिश्ते जरूर खराब हो गए.

कनाडा में अब सरकार बदल चुकी है. देश के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भारत के साथ संबंधों को सुधारने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई है. हालांकि, अभी तक भारत-कनाडा रिश्तों में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है

Published on June 02, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक