डिबाई में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती की मौत:CMO ने नर्सिंग होम सील कराया,परिजनों के आरोप...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
December 11, 2025
डिबाई तहसील क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही एक बार फिर एक मासूम जिंदगी पर भारी पड़ गई। गांव चौगानपुर निवासी मोहिनी (23 वर्ष) पत्नी ओमवीर सिंह की प्रसव के दौरान मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना भीमपुर दोराहे स्थित राज नर्सिंग होम में सामने आई, जहां बिना समुचित जांच और संसाधनों के महिला का ऑपरेशन कर दिया गया। परिजनों के अनुसार, मोहिनी को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उसे इलाज के लिए राज नर्सिंग होम ले जाया गया। परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम संचालक डॉ. राजबहादुर ने बिना किसी विशेषज्ञ डॉक्टर की निगरानी व आवश्यक जांच के महिला का ऑपरेशन शुरू कर दिया। ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत की खबर मिलते ही नर्सिंग होम पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर डिबाई पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को संभाला और परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) बुलंदशहर को सौंपी। शिकायत में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा अवैध रूप से ऑपरेशन करने, संसाधनों की कमी और लापरवाही का आरोप लगाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी बुलंदशहर के आदेश पर आज नोडल अधिकारी डॉ. गौरव सक्सेना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में नर्सिंग होम के पास न तो वैध पंजीकरण मिला और न ही मानक सुविधाएं पाई गईं। इसके बाद तत्काल प्रभाव से राज नर्सिंग होम को सील कर दिया गया। उस समय वहां जो मरीज भर्ती थे, उन्हें: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में शिफ्ट कराकर इलाज की व्यवस्था कराई गई। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे अस्पताल को सील कर रिकॉर्ड जब्त कर लिया है। इस घटना के बाद डिबाई क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि: बिना डिग्री और बिना व्यवस्था के खुलेआम ऑपरेशन किए जा रहे हैं गरीब और भोले-भाले लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होती ग्रामीणों ने प्रशासन से सभी अवैध नर्सिंग होम और फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की मांग की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी दोषी पाए जाने पर संबंधित झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी जिले भर में अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा
Related Articles
सांसद ने बुलंदशहर में CGHS सेंटर की मांग की:लोकसभा में हजारों केंद्रीय कर्मियों के लिए उठाया मुद्दा...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 12, 2025
ट्रक की टक्कर से रिटायर्ड शिक्षक की मौत:रिश्तेदार की बेटी की शादी में कन्यादान करने जा रहे थे...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 12, 2025
बुलंदशहर में सुन्नी वक्फ की 1000 से अधिक संपत्तियों के नहीं मिले कस्टोडियन:उम्मीद पोर्टल पर 1021 संपत्तियां अब भी दर्ज नहीं...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 12, 2025