बुलंदशहर का AQI 300 पार:अधिकारी बेपरवाह,जिला रेड जोन में,प्रदूषण से लोग परेशान,छिड़काव नहीं...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

November 10, 2025

बुलंदशहर का AQI 300 पार:अधिकारी बेपरवाह,जिला रेड जोन में,प्रदूषण से लोग परेशान,छिड़काव नहीं...TV Newsकल तक

बुलंदशहर में लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार रहा, जिससे जिला रेड जोन में शामिल हो गया है। शनिवार को AQI 307 दर्ज किया गया था, जो रविवार को बढ़कर 315 पर पहुंच गया। इसके बावजूद, प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे स्थानीय लोग सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में दिल्ली, नोएडा, हापुड़ और मेरठ के साथ बुलंदशहर भी शामिल हो गया है। पिछले दो दिनों से जिले में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है। इस गंभीर स्थिति के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो रही हैं। प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बावजूद, जिले में न तो सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है और न ही इसे रोकने के लिए अन्य आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। प्रदूषण विभाग ने निर्माण कार्यों पर कोई रोक नहीं लगाई है और न ही खुले में रोड़ी, बदरपुर और रेत रखने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है। यह भी आरोप है कि प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय के पास ही छिड़काव कर खानापूर्ति की जा रही है, ताकि मशीन में प्रदूषण का स्तर कम दर्ज हो सके। शहर के अन्य इलाकों में छिड़काव को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं दिख रहे हैं। इस संबंध में, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि छिड़काव की प्रक्रिया लगातार जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रदूषण के स्तर पर नियंत्रण पा लिया जाएगा।

Published on November 10, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0